Friday 17 July 2015

पूर्वोत्तर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे सेना प्रमुख

 नयी दिल्ली। थलसेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग आज पूर्वोत्तर के एक दिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे। सुहाग पूर्वी सैन्य कमान का दौरा करेंगे और वहां उन्हें सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ-साथ असैन्य अधिकारियों द्वारा क्षेत्र की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
उनका पूर्वोत्तर दौरा एक ऐसे समय पर हो रहा है, जब हाल ही में नागालैंड में एनएससीएन-के नामक संगठन के दो आतंकी एक मुठभेड़ में मारे गए हैं। बुधवार रात को नागालैंड जिले के फेक जिला स्थित अवांग्खू में एनएससीएन-के के दो आतंकी सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए थे और एक अन्य घायल हो गया था। गश्त कर रहे सुरक्षा बलों पर एनएससीएन-के के आतंकियों ने गोलियां चलाई थीं। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए थे और एक घायल हो गया था। सुरक्षा बलों को यह सूचना मिली थी कि आतंकियों द्वारा स्कूली लड़कों को जबरन समूह में भर्ती किया जा रहा है और अवांग्खू एवं पोखुंगरी गांवों से उनका अपहरण किया जा रहा है। इस सूचना के बाद सुरक्षा बल उस इलाके में गए थे।

No comments:

Post a Comment