Wednesday 22 July 2015

केजरीवाल और एलजी में फिर जंग, स्वाति की नियुक्ति को रद्द किया

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और एलजी के बीच एक बार फिर जंग छिड गई है। इस बार वजह है दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष का पद। एलजी नजीब जंग ने दिल्ली महिला आयोग की नवनिर्वाचित स्वाति मालीवाल की नियुक्ति को रद्द कर दिया है। नजीब जंग ने स्वाति मालीवाल की नियुक्ति को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि उनकी अनुमति के बिना यह नियुक्ति हुई है। गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार ने स्वाति मालीवाल को दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था। स्वाति मालीवाल हरियाणा के शीर्ष आप नेता नवीन जयहिंद की पत्नी हैं, ऐसे में केजरीवाल पर यह आरोप लग रहा है कि उन्होंने अपने करीबियों को नियुक्त किया था।
वहीं दिल्ली महिला आयोग की वर्तमान अध्यक्ष बरखा शुक्ला ने भी कहा कि केजरीवाल सरकार संविधान को नहीं मानती है और उसे सिर्फ टकराव करना है। वहीं इस विवाद पर केजरीवाल सरकार का कहना है कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए उपराज्यपाल की अनुमति की जरूरत नहीं होती है।

No comments:

Post a Comment