Tuesday 14 July 2015

अगर पाक ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन तो देंगे मुंहतोड़ जवाब : राजनाथ


नासिक। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां कहा कि संघषर्विराम उल्लंघन होने पर सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देगी। संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए सिंह ने यहां कहा, ‘‘अगर पाकिस्तान संघषर्विराम का उल्लंघन करता है तो हमारी सेना उसे मुंहतोड़ जवाब देगी..कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है।’’ रूस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच बैठक और 26..11 हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी की आवाज के नमूने के लिए अदालत में याचिका नहीं देने के पाकिस्तानी अधिकारियों के फैसले के बारे में पूछे जाने पर राजनाथ ने कहा ‘‘मोदीजी ने हाथ नहीं फैलाया था लेकिन उनका दोनों देश में दोस्ती का प्रयत्न था।’’ मध्यप्रदेश में व्यापमं घोटाले पर राजनाथ ने विपक्ष पर भाजपा सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया।
सिंह ने कहा, ‘‘विपक्षी पार्टियां हमारी छवि खराब कर रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई वाली मध्यप्रदेश सरकार पारदर्शी है और यह चौहान ही थे जिन्होंने घोटाले की सीबीआई से जांच के लिए उच्चतम न्यायालय को पत्र लिखा था।’’ कुंभ मेले पर सिंह ने कहा, ‘‘मैं खुश हूं और मैंने सर्वशक्तिमान से भारत को समृद्ध राष्ट्र बनाने की प्रार्थना की।’’ सिंह आज सुबह यहां त्रयम्बकेश्वर में सिंहस्थ कुंभ मेला 2015 की शुरूआत पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित हुए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उनके कैबिनेट सहयोगी गिरीश महाजन और सुधीर मुनगंटीवार तथा भाजपा के पदाधिकारी भी संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment