Tuesday 25 August 2015

कमजोर वैश्विक संकेतों से सोना वायदा भाव में 186 रुपये की गिरावट

नयी दिल्ली, कमजोर वैश्विक रुख के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में आज सोने के भाव 186 रुपये की गिरावट के साथ 27,262 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गये। एमसीएक्स में सोने के अक्तूबर डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 186 रुपये अथवा 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,262 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गये जिसमें 277 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार सोने के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 187 रुपये अथवा 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,667 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गये जिसमें मात्र एक लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सोना वायदा भाव में गिरावट विदेशों में कमजोरी के रुख और मौजूदा स्तर पर सटोरियों की मुनाफावसूली के अनुरूप था। इस बीच न्यूयार्क में कल के कारोबार में सोने की कीमत 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,154.90 डॉलर प्रति औंस रह गई।

No comments:

Post a Comment