नई दिल्ली. विरोध-प्रदर्शन के दौरान अरेस्ट किए गए योगेंद्र यादव से मिलने गए आप नेता संजय सिंह को योगेंद्र के समर्थकों ने धक्का देकर भगा दिया। इससे पहले मंगलवार सुबह योगेंद्र यादव का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बचाव किया था। संजय सिंह जब योगेंद्र यादव से मिलने संसद मार्ग थाने पहुंचे तो वहां मौजूद यादव के समर्थकों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संजय सिंह को ‘गद्दार और धोखेबाज’ कहते हुए योगेंद्र के सपोर्टर ने ‘संजय सिंह वापस जाओ’ के नारे लगाए। बता दें कि प्रशांत भूषण के साथ योगेंद्र यादव को कुछ महीने पहले केजरीवाल ने पार्टी से निकाल दिया था।
सोमवार की रात योगेंद्र यादव और उनके करीब 90 समर्थकों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था और मंगलवार को अरेस्ट कर लिया गया। सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि रैली में शामिल लोग जब प्रधानमंत्री आवास की ओर जाने की कोशिश करने लगे, तो पुलिस ने इऩ लोगों को हिरासत में लिया। यादव ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने हिरासत में उनके साथ गलत बर्ताव और मार-पीट की। आप से निकाले गए योगेंद्र यादव का संगठन स्वराज अभियान भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध कर रहा है। इसी सिलसिले में ये जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे।
संजय बोले, विरोध की वजह नहीं पता
संजय सिंह ने कहा, ”विरोध की कोई भी वजह हो मुझे नहीं पता। किसानों के हित में आंदोलन था इसलिए मैं आया था। अब ये लोग कह रहे हैं तो मैं वापस चला जा रहा हूं।” जानकारी के मुताबिक, संजय सिंह को योगेंद्र के समर्थकों ने करीब 200 मीटर तक खदेड़ा और उनके साथ धक्कामुक्की भी की। वहीं, मंगलवार की सुबह जब योगेंद्र यादव ने संसद मार्ग थाने में मीडिया से बात करने की कोशिश की तो दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक दिया और जबरदस्ती उन्हें अंदर ले गई।
केजरीवाल का ट्वीटः
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ”दिल्ली पुलिस ने योगेंद्र यादव जी के साथ जिस तरह का बर्ताव किया, मैं उसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। वे शांति से प्रदर्शन कर रहे थे। यह उनका हक है।’
वहीं, दिल्ली पुलिस का कहना है कि रैली की परमिशन केवल शाम होने तक ही थी। पुलिस ने जब इन लोगों को यहां से जाने के लिए कहा तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और पीएम हाउस की ओर जाने की कोशिश करने लगे, जहां धारा 144 लगी हुई है। इसके बाद इन लोगों को हिरासत में लिया गया।