नई दिल्ली: भारत ने भगोड़े और मोस्टर वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में ही ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी, लेकिन मुंबई पुलिस के कुछ अफसरों की वजह से पूरा ऑपरेशन चौपट हो गया। पूर्व होम सेक्रेटरी और बीजेपी लीडर आरके सिंह ने यह खुलासा किया है।
छोटा राजन गिरोह के लोगों को दी गई ट्रेनिंग:
सिंह एक अंग्रेजी चैनल से बातचीत में सिंह ने यह जानकारी दी। आरके सिंह ने बताया कि किस तरह मुंबई पुलिस के कुछ भ्रष्ट अफसरों की वजह से यह सीक्रेट ऑपरेशन फेल हो गया। सिंह के मुताबिक, उस वक्त वाजपेयी पीएम थे। भारत सरकार ने छोटा राजन गिरोह के कुछ लोगों को इस मिशन से जोड़ा और उन्हें सीक्रेट लोकेशंस पर ट्रेनिंग देनी शुरू की। हालांकि, दाऊद से जुड़े मुंबई पुलिस के कुछ अफसर ट्रेनिंग कैंप पर इन लोगों को अरेस्ट करने पहुंच गए। सिंह ने कहा, ”दाऊद को निशाना बनाने के लिए एक ग्रुप को ट्रेनिंग दी गई। हालांकि, दाऊद के कुछ लोग मुंबई पुलिस में थे, जो अलर्ट हो गए। मुंबई पुलिस यह कहती पाई गई कि उसके पास ट्रेन्ड किए जा रहे लोगों के खिलाफ वॉरंट है। हालांकि, मैं इस न्यूज की पुष्टि नहीं कर सकता। मैंने यह सब सुना है, मेरे पास ठोस सबूत नहीं हैं।