इस्लामाबाद, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकर :एनएसए: स्तरीय वार्ता रद्द होने के बाद भारत और पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत होने की अब संभावना नहीं है। मीडिया की एक रिपोर्ट में यह बात आज कही गई है। भारत के यह कहने के बाद कि वह :भारत: कश्मीरी अलगाववादी नेताओं के साथ मुलाकात की इजाजत नहीं देगा और बातचीत केवल आंतकवाद पर केंद्रित होगी ,पाकिस्तान ने शनिवार को एनएसए स्तरीय वार्ता रद्द कर दी थी।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने कहा है कि एजेंडा तथा कश्मीरी हुर्रियत नेताओं को पाकिस्तान के आमंत्रण को लेकर मतभेद होने के कारण एनएसए वार्ता रद्द होने के बाद ‘डायरेक्टर जनरल मिल्रिटी ऑपरेशन्स’’ :डीजीएमओएस: के बीच तथा पाकिस्तान रेंजर्स और सीमा सुरक्षा बल के प्रमुखों के बीच मुलाकात पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं। अखबार में एक अधिकारी को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है कि एनएसए स्तरीय वार्ता रद्द होने के बाद उफा समझौता अब ‘‘विवादास्पद’’ तथा ‘‘अप्रासंगिक’’ हो गया है।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी ने पिछले माह रूसी शहर उफा में अपनी मुलाकात के दौरान डीजीएमओएस और पाकिस्ताान रेंजर्स तथा बीएसएफ के प्रमुखों के बीच बैठकों को लेकर सहमति जताई थी। भारत एनएसए स्तरीय वार्ताओं से पहले दो बैठकें चाहता था लेकिन इस्लामाबाद ने 6 सितंबर को रेंजर्स और बीएसएफ के प्रमुखों के बीच बैठक का प्रस्ताव दिया जिसके बाद डीजीएमओएस बैठक आयोजित होनी थी।